उत्तर बिहार में उमस भरी गर्मी से बेचैन हुए लोग, जानिए तूफान रेमल का कैसा रहेगा असर

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. तूफान रेमल के बंगाल की त्यात से टकराने के बाद बजी यहां उमस से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है.

By Anand Shekhar | May 26, 2024 11:20 PM

Cyclone Remal: तूफान रेमल रविवार की देर रात बंगाल की तट से टकरायेगा. हालांकि इसका असर उत्तर बिहार में कम होगा. यहां लगातार गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहेगी. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी मौसम डॉ. एके सत्तार ने बताया कि तूफान का असर इन इलाकों में ना के बराबर होगा. 28 मई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. दूसरी ओर रविवार को सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन रहे. बाजार और सड़कों पर भी सन्नाटा रहा. अधिक उमस के कारण घरों का फैन भी गर्म हवा झोंक रहा है.

माड़ीपुर स्थित पीडब्लूडी पंप ठप, पानी के लिये हाहाकार

धूप का तेवर तेज होने के साथ नगर निगम के पंपों के खराब होने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया. रविवार को अहले सुबह माड़ीपुर स्थित पीडब्लूडी पंप ठप हो गया. पंप से सप्लाई बंद होते ही माड़ीपुर व आसपास के इलाकों में पानी के लिये हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नलका से पानी नहीं आने पर स्थानीय लोगों ने निगम के जलापूर्ति विभाग को इस बारे में सूचित किया. जानकारी के अनुसार छुट्टी का दिन होने के बाद भी जलापूर्ति विभाग की ओर से पीडब्लूडी पंप को मरम्मत के लिये खोल दिया गया. उम्मीद जतायी जा रही है, कि सोमवार से पंप से पानी आपूर्ति शुरू हो जायेग. पंप के मोटर में खराबी होने का मामला सामने आया है.

सूख रहा हलक, निगम का मटका प्याऊ पॉइंट ठप

उमस के बढ़ने से चौक-चौराहों से लेकर बाजार में लोगों का हलक सूख रहा है. हाल में नगर निगम की ओर से शहर के एक दर्जन चौराहों पर राहगीरों के लिये मटका प्याऊ पॉइंट लगाया गया था. महज कुछ दिनों में ही यह व्यवस्था धड़ाम हो गयी. वर्तमान में कंपनीबाग से लेकर सरैयागंज टावर व अघोरिया बाजार सहित कई जगहों पर मटका में पानी नहीं भरा जा रहा है. चौराहों पर प्याऊ का ढांचा जरूर है. लेकिन इससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.

Also read: भयंकर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने की हाई लेवल बैठक

Next Article

Exit mobile version