लोको रनिंग स्टाफ 3 सितंबर से करेंगे प्रदर्शन

ओपीएस लागू करने व अन्य मांग के लिए बुलंद करेंगे आवाज

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:37 PM

मुजफ्फरपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से कन्वेंशन हुआ. मुख्य रूप से भारतीय रेल में लगातार हो रही दुर्घटनाओं व लोको रनिंग स्टाफ की संख्या में कटौती व कमी, परिचालन प्रबंधन में विफलता व अनुचित व विधि के विरुद्ध लंबी ओवर ड्यूटी का दबाव डालने, साइन ऑन से साइन ऑफ 8 घंटे की ड्यूटी लागू करने, समुचित साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे लागू करने पर चर्चा की गयी. शाखा अध्यक्ष कपिलदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सचिव वीरझन चौधरी ने समस्याओं को कर्मचारियों के समक्ष रखा. इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में यूपीएस के विरुद्ध सिर्फ ओपीएस लागू करने की मांग की. ओपीएस के लिए नये सिरे से संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. शाखा के अध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर मंडल रेल प्रशासन को रेल की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. बताया गया कि मांगों काे लेकर 3 सितंबर को सभी लॉबियों पर 24 सितंबर को सभी मंडल कार्यालय पर और 18 अक्टूबर को सभी महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान झुन्नू कुमार, पिनाकी नंदन, नीरज, अंकित, जयनाथ राय, जितेंद्र, ओंकार नाथ, सीबी कुमार, शिशु पाल, विनोद कुमार, केके गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version