24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के महापर्व में छात्र-युवाओं की महती भूमिका

Important role of students and youth

विद्याार्थी परिषद की ओर से सीनेट हॉल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सोमवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र के महापर्व में छात्र-युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विषय प्रवेश अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. आभा रानी ने कराया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में छात्र-युवाओं की महती भूमिका है. देश में लगभग 66 फीसदी युवा वोटर हैं. यही देश के कर्णधार हैं. अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्य वक्ता याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि पिछले दो चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत में कमी आयी है. इससे प्रतीत होता है कि छात्र-युवा तो मतदान कर रहे हैं किंतु गांव, समाज के लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं. हम युवा हैं और यह हम सबकी जिम्मेवारी है कि शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए हम बढ़-चढ़कर आगे आएं. धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक दीपंकर गिरी ने किया. मौके पर क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ ममता कुमारी, प्रान्त कोषाध्यक्ष डॉ चौधरी साकेत, प्रो.मनोज कुमार, प्रो.उपेंद्र कुमार, डॉ अमरबहादुर शुक्ला, प्रान्त कार्यालय मंत्री प्रभात मिश्र, महानगर छात्र विस्तारक अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें