ओपीडी, एमसीएच को करें दुरुस्त, रोस्टर का पालन नहीं करने पर करें कार्रवाई : डीएम
ओपीडी, एमसीएच को करें दुरुस्त, रोस्टर का पालन नहीं करने पर करें कार्रवाई : डीएम
सदर अस्पातल में डीएम के निरीक्षण में गायब मिलीं दो चिकित्सक
फरवरी में शुरू होगा 30 कराेड़ रुपये से बन रहा माॅडल अस्पतालमुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में आये दिन चिकित्सक के नहीं रहने, दवा नहीं मिलने और प्रसव की संख्या घटने की शिकायत पर बुधवार को जिलाधिकारी सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. सुबह करीब 10 बजे डीएम सदर अस्पताल पहुंचे. सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया. वहां लाइन में खड़े मरीजाें से बातचीत की. उन्होंने वहां पर बैठने के लिए कुर्सी लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद वे इमरजेंसी, ओटी का भी जायजा लेने पहुंचे. आइ ओटी काे देखकर खुशी जतायी. यहां अबतक 16 माेतियाबिंद के ऑपरेशन हाेने की बात बतायी गयी. इसके बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एमसीएच का निरीक्षण किया. निरीक्षण में एमसीएच में तैनात दाे महिला चिकित्सक गायब मिली. गायब मिलने वाली डाॅ स्वर्णिम स्वाति और डाॅ रश्मि रेखा का वेतन बंद कर शाेकॅाज पूछा गया है. एमसीएच में सेंट्रलाइज फायर सिस्टम खराब हाेने और वायरिंग पुराने हाेने पर तुरंत ठीक करने का आदेश दिया. इधर, डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने एक्सपर्ट टीम बनाकर 24 घंटे में जांच रिपाेर्ट देने काे कहा है.एमसीएच में रोस्टर चेक हुआ तो गायब मिली चिकित्सक
निरीक्षण के दाैरान एसएनसीयू में पुरानी वायरिंग काे देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए. सेंट्रलाइज फायर सिस्टम काे तुरंत ठीक करने काे कहा. लाेड अधिक हाेने की बात सामने आने पर एक अलग से ट्रांसफाॅर्मर लगाने काे कहा. वहीं महिला ओपीडी में महिला मरीजाें की काफी संख्या हाेने और मात्र एक काउंटर हाेने पर नाराजगी जतायी. कहा कि एक सप्ताह के अंदर एक और काउंटर खाेला जाए, ताकि जल्दी से मरीजाें का इलाज हाे सके. डीएम ने राेस्टर काे चेक किया जिसके अनुसार डाॅक्टर उपस्थित नहीं थे. इसपर अधीक्षक काे कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डाटा ऑपरेटर की पूरी लिस्ट चेक करने और राेस्टर के अनुसार सभी डाॅक्टराें और एएनएम की जांच करने के लिए डीडीसी काे निर्देशित किया. डीएम ने एमसीएच काे अच्छे तरह से मैनेज करने काे कहा. डीएम ने अधीक्षक से कहा कि ऐसे काम नहीं चलता है. आपके बिना परमिशन के राेस्टर में बदलाव नहीं हाेगा, जाे नहीं मानता है उसका वेतन काटिये. कार्रवाई कीजिए. इधर, एनआरसी में कम बच्चे भर्ती हाेने पर भी नाराजगी जतायी. कहा कि कम से कम 15 बच्चे हाेना ही चाहिए. यहां भर्ती बच्चे की माताओ से भी बात की.थायरायड की शुरू होगी जांच
निरीक्षण के दाैरान कांटी के एक मरीज ने थाइरायड की जांच नहीं हाेने की शिकायत की. बाहर से 700 रुपये में जांच कराकर दिखाने के लिए लाइन में लगे हैं. इस पर डीएम ने अधीक्षक काे थाइरायड की जांच शुरू करने का निर्देश दिया. बताया गया कि केमिकल की कमी से जांच नहीं हो रही है. उन्होंने रोगी कल्याण समिति से केमिकल की खरीद करने का निर्देश दिया. उधर, मिठनपुरा की एक महिला पिंकी देवी ने दवा नहीं मिलने की शिकायत की. कहा कि डाॅक्टर ने 15 दिन की दवा लिखी है, लेकिन दवा काउंटर पर मात्र दस दिन की मिली. पूछने पर कर्मी ने बदतमीजी की. जांच कराने का निर्देश दिया.जल्द हेंड ओवर करें माॅडल अस्पताल
सदर अस्पताल परिसर में करीब 30 कराेड़ की लागत से बन रहे माॅडल अस्पताल का भी डीएम ने निरीक्षण किया. बीएमआइसीएल के डीजीएम से शुरू करने की तारीख पूछी. इसपर डीजीएम ने फरवरी तक इस नए भवन काे हैंडओवर कर दिए जाने की बात कही. डीएम ने डीजीएम काे नये भवन हैंडओवर हाेने के बाद पुराने भवन काे तोड़ने, जलजमाव से निजात के लिए ड्रेनेज बनाने, पार्क समेत अन्य सुविधाओं का डीपीआर तैयार करने काे कहा. कहा कि अस्पताल सुंदर व स्वस्थ वातावरण में हाेना चाहिए. उन्हाेंने पूरे कैंपस के विकास के लिए प्लान बनाकर मांगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है