व्यवस्था सुधारिये, कार्रवाई करने के लिए बाध्य मत कीजिए : सीएस
सीएचसी बोचहां का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को सीएस अजय कुमार पहुंचे़ इसके बाद इसमें इतना कचरा क्यों है, यहां साफ-सफाई नहीं होता है क्या ? पूर्व प्रसव कक्ष का शौचालय क्यों बन्द है. ये सवाल लगातार पूछते रहे़ वहीं जांच को लेकर अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया.
बोचहा़ं सीएचसी बोचहां का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को सीएस अजय कुमार पहुंचे़ इसके बाद इसमें इतना कचरा क्यों है, यहां साफ-सफाई नहीं होता है क्या ? पूर्व प्रसव कक्ष का शौचालय क्यों बन्द है. ये सवाल लगातार पूछते रहे़ वहीं जांच को लेकर अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. सभी एक-दूसरे को सीएस के पहुंचने की जानकारी देने लगे. सीएस सीधे ओपीडी कक्ष में पहुंचे, जहां सभी कर्मियों की हाजिरी पंजी मंगायी. इसके बाद अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काट दी. इसके बाद उन्होंने एएनएम कक्ष, प्रसव कक्ष की साफ-सफाई की जानकारी ली. वहीं मौके पर मौजूद एक प्रसूता के स्वजन ने शौचालय के बंद होने की शिकायत की. इस पर सीएस ने सफाई सुपरवाइजर का वेतन बन्द करने का निर्देश दिया. वहीं मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी सरोज सिन्हा से पूरी व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. वहीं सुधार न होने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतवानी दी. उन्होंने पिछली शिकायत पर भी अमल न होने पर नाराजगी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है