एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लगेंगे ऑक्सीजन प्वाइंट

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:11 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बढ़े मरीजों की संख्या और स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर कई ऑक्सीजन प्वाइंट लगाने का निर्णय लिया गया है. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में आपदा की स्थिति में इलाज करने की सुविधा सीमित है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर ऑक्सीजन देने के उद्देश्य से उठाया गया है. विशेष रूप से यह उन स्थितियों में काम आएगा जब अचानक अस्पताल में कई मरीज एक साथ आ जाएं. उस परिस्थिति में सभी मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जायेंगे.

ऑक्सीजन प्वाइंट लगाने के बाद वहां ऑक्सीजन की कमी वाले मरीज को खड़े-खड़े या फिर बैठाकर भी ऑक्सीजन की सुविधा दी जा सकेगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस ऑक्सीजन प्वाइंट से इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. साथ ही मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार किया जायेगा. इमरजेंसी वार्ड में अब ऑक्सीजन की कमी की समस्या नहीं आएगी और मरीजों को तत्काल सहायता मिल सकेगी. ये प्वाइंटर इतने होंगे कि यह एक साथ दर्जनों मरीज को ऑक्सीजन लगाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version