कॉलेजों में होगी प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति, प्रक्रिया शुरू

कॉलेजों में होगी प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति, प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:39 PM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने अंगीभूत काॅलेजाें में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन की ओर से स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति हाेने तक या अधिकतम 5 वर्षों के लिए यह नियुक्ति की जाएगी. कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश से शिक्षकों से 10 जून तक आवेदन मांगे गये हैं. गूगल फाॅर्म का लिंक विश्वविद्यालय ने जारी किया है. बता दें कि विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत काॅलेजाें में स्थायी प्राचार्य नहीं हैं. ऐसे में वहां के वरीय शिक्षकों को प्राचार्य का प्रभार दिया गया है. अब उनकी जगह पर विश्वविद्यालय के स्तर पर प्राेफेसर इंचार्ज यानी प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी. कुलसचिव प्राे.संजय कुमार ने बताया कि याेग्य शिक्षक अपना आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से 10 जून की शाम 5 बजे तक जमा कर दें. एसाेसिएट प्राेफेसर या प्राेफेसर रैंक के शिक्षक आवेदन के योग्य होंगे. उनके पास न्यूनतम 15 वर्षों का शिक्षण अनुभव हाेना चाहिए. विवि ने कहा है कि वहां के वरीय शिक्षक को प्रभार देने के बाद कई कॉलेजों में वरीयता को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में विवि ने तात्कालिक व्यवस्था करते हुए अधिकतम पांच वर्षों के लिए प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति करने की तैयारी शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version