रजिस्ट्री प्रक्रिया में होगी बदलाव, नये सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा विभाग

कई निबंधन कार्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तहत नये सॉफ्टवेयर से ही हो रही है रजिस्ट्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जमीन की खरीद-बिक्री प्रक्रिया में जल्द ही बड़ा बदलाव होगा. इसके लिए नया सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है, जो अब आखिरी चरण में है. विभागीय स्तर पर डेवलप किये जा रहे सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी खामियां आ रही है, जिसे दूर के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का गठन सहायक निबंधन महानिरीक्षक निलेश कुमार की अध्यक्षता में बनी है. निलेश कुमार फिलहाल मगध प्रमंडल गया में एआईजी के पद पर तैनात हैं. निलेश कुमार के अलावा इस कमेटी में बतौर सदस्य सारण प्रमंडल के एआईजी निगम प्रकाश ज्वाला, शेखपुरा के जिला अवर निबंधक मणिन्द्र नाथ झा, मधुबनी के गौतम कुमार, जहानाबाद के ऋषि कुमार सिन्हा, वैशाली के धनंजय कुमार राव, भाेजपुर के तारकेश्वर पांडेय, पश्चिम चंपारण बेतिया के गिरीश चंद्र, फतुहा के पप्पू कुमार शामिल हैं. इन्हें डेवलप किये जा रहे साॅफ्टवेयर में जो भी गड़बड़ियां दिखाई देगी, उसे ठीक करने की जिम्मेदारी है. बता दें कि जो सॉफ्टवेयर अभी डेवलप किया गया है, उसे कई निबंधन कार्यालय में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू भी किया गया है. इसमें जिन-जिन बिंदुओं पर कमियां दिखेगी, उसे कमेटी में शामिल पदाधिकारी ठीक कराने का कार्य करेंगे. गठित कमेटी के पदाधिकारी को सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली एजेंसी के साथ तालमेल बैठा कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version