मिठनपुरा में बदमाशों ने महिला को सड़क पर घसीट कर एक लाख छीने

मिठनपुरा में बदमाशों ने महिला को सड़क पर घसीट कर एक लाख छीने

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:24 PM

-कन्हौली लेप्रोसी मिशन चौक के पास हुई वारदात-चंदवारा एसबीआइ से की थी रुपये की निकासी

-बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

मिठनपुरा थाना के कन्हौली लेप्रोसी मिशन चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने सीमा रंजन से एक लाख रुपये छीन लिए. रुपये रखा पर्स छीनने के दौरान बदमाशों ने पीड़िता को सड़क पर घसीट दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर मिठनपुरा थाने में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सीमा रंजन ने बताया है कि वह मूल रूप से पियर की रहने वाली हैं. वर्तमान में मिठनपुरा के कन्हौली सर्वोदय नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहती हैं. चार दिसंबर की दोपहर 12:30 मिनट पर वह बैंक के काम से घर से निकली थीं. चंदवारा स्थित एसबीआइ शाखा से चेक से एक लाख रुपये निकालीं. रुपये को पर्स में रखकर चंदवारा से ऑटो पकड़ कर कन्हौली लेप्रोसी मिशन चौक पहुंचीं. ऑटो से उतरने के बाद चालक को किराया दे रही थी. इस बीच पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आया और हाथ से रुपये भरा पर्स छीनने लगा. वह विरोध की तो सड़क पर घसीट दिया और हाथ से पर्स छीनकर रोहुआ की ओर फरार हो गये. बाइक चला रहा अपराधी ग्रे कलर का टीशर्ट पहने हुआ था, चेहरे को कपड़ा से ढके हुआ था. दोनों अपराधियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version