छात्र संवाद में छात्रों के पेंडिंग समस्या का दस मिनट में हुआ निबटारा

छात्र संवाद में छात्रों के पेंडिंग समस्या का दस मिनट में हुआ निबटारा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:43 PM

कुछ आवेदनों को संबंधित विभाग को समाधान के लिये किया गया फॉरवर्ड मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के गेस्ट हाउस में साेमवार काे आयाेजित छात्र संवाद में कुलानुशासक प्राे. बीएस राय ने छात्र-छात्राओं की शिकायतें सुनीं. इस दौरान लंबे समय से पेंडिंग समस्या का समाधान दस मिनट में हो गया. आरडीएस काॅलेज की छात्रा विद्यार्थी कुमारी करीब 6 महीने से मार्कशीट में पिछले सत्र का मार्क्स अपलाेड कराने के लिये दाैड़ रही थी. उसने सत्र 2022-23 में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा दी. पिछले साल अक्टूबर में रिजल्ट आया, लेकिन विश्वविद्यालय ने प्राेविजनल मार्कशीट जारी किया, ताे पिछले सत्र का मार्क्स नहीं चढ़ा था. शिकायत के बाद 10 मिनट में उसकी समस्या का समाधान हाे गया. वहीं स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा एडमिट कार्ड में गलत विषय हाेने की शिकायत लेकर पहुंची. बताया कि जूलाॅजी की तैयारी की है, लेकिन एडमिट कार्ड में फिजिक्स अंकित है, उसके एडमिट कार्ड में संशाेधन के लिए परीक्षा नियंत्रक प्राे. टीके डे ने यूएमआईएस काे आवेदन फाॅरवर्ड कर दिया. आरएन काॅलेज हाजीपुर के स्नातक सत्र 2023-27 के छात्र राहुल कुमार ने प्रैक्टिकल में अनुपस्थित बताकर रिजल्ट पेंडिंग करने की शिकायत की. बताया कि वह प्रैक्टिकल में शामिल हुआ, लेकिन अनुपस्थित बता दिया गया है. आवेदन के साथ साक्ष्य भी प्रस्तुत किया, जिसे संबंधित विभाग काे भेज दिया गया. एमजेके काॅलेज बेतिया के छात्र अमरेश कुमार दास ने सत्र 2022-23 के थर्ड ईयर के अंकपत्र पर सेकेंड ईयर का मार्क्स अपलाेड नहीं हाेने के कारण रिजल्ट पेंडिंग हाेने की शिकायत की. एसआरकेजी काॅलेज सीतामढ़ी के सत्र 2020-23 के छात्र जयदीप अवस्थी ने अंकपत्र व प्राेविजनल सर्टिफिकेट में नाम सुधार के लिए आवेदन दिया. संवाद में पेंडिंग रिजल्ट और फाइनल मार्कशीट पर पिछले सत्र का मार्क्स नहीं हाेने की शिकायताें का कार्यक्रम के दाैरान ही निबटारा कर दिया गया. वहीं, तीन आवेदन संबंधित विभागाें काे भेजा गया. इस दौरान डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक कुमार व गेस्ट हाउस इनचार्ज डाॅ. अमर बहादुर शुक्ला के साथ ही परीक्षा विभाग सहित अन्य विभागाें के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version