निगम कर्मियों को पीटने की घटना में सीसीटीवी से दोषियों की होगी पहचान
निगम कर्मियों को पिटने की घटना में सीसीटीवी से दोषियों की होगी पहचान
नगर आयुक्त पुलिस अधीक्षक से मिले, काजीमोहम्मदपुर थाना में सफाई कर्मी ने कराई प्राथमिकी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअघोरिया बाजार इलाके में बीते 25 अक्टूबर को रात के समय सफाई अभियान के दौरान हमला कर उनके साथ मारपीट की गयी. इस घटना में जख्मी सफाई कर्मी अभय कुमार ने कोजीमोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके साथ ही घटना के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर चोटिल कर्मियों से मिल कर हाल जाना. वहीं नगर आयुक्त ने चोटिल कर्मियों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले, और घटना को गंभीरता लेने की बात कही. मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. मामले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी को चिह्नित किया जायेगा. वहीं नगर आयुक्त ने आइसीसीसी के प्रबंधक को घटना का सीसीटीवी फुटेज अविलंब नगर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिय. ताकि जल्द से असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा सके. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर को साफ रखने में नगर निगम के सफाई कर्मियों की अहम भूमिका होती है, ऐसे में इस तरह की घटना निंदनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है