एलएनटी कॉलेज में छात्र संवाद, विद्यार्थियों ने रखीं समस्याएं

एलएनटी कॉलेज में छात्र संवाद, विद्यार्थियों ने रखीं समस्याएं

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:46 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में छात्र-संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने की. छात्र-संवाद कार्यक्रम के समन्वयक डॉ विजय कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं से महाविद्यालय को अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. मैथिली के विभागाध्यक्ष डॉ विजेंद्र झा ने कहा कि प्राचार्य की नवीन परिकल्पना का लाभ छात्रों को मिलेगा. प्राचार्य ने कहा कि छात्रों की समस्याओं से रूबरू होना, किसी भी शैक्षिक संस्थानों की पहली शर्त होनी चाहिए. संवाद से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. छात्रों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रेखांकित करते हुए प्राचार्य को आवेदन दिया. जिसमें वनस्पतिशास्त्र और उर्दू में शिक्षक नहीं होने, सत्र 2024-2028 की कक्षाओं का संचालन, महाविद्यालय में जलजमाव की समस्या, पुस्तकालय में भौतिक शास्त्र के कोर्स से जुड़ी पुस्तकों की कमी समेत अन्य समस्याएं रखीं. संवाद करनेवाले छात्रों में समीक्षा, मो.अमान उल्लाह, आफरिन, निशांत समेत अन्य शामिल थे. छात्र की समस्याओं के निदान और उस पर कार्रवाई के लिए छात्र संवाद समिति के सदस्यों को दिशा-निर्देश दिया. समिति के सदस्य डॉ सुनील, डॉ संध्या व समन्वय डॉ विजय ने शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया. प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जगन्नाथ सेमिनार हाॅल में अपराह्न एक बजे से आयोजित होगा. कार्यक्रम का संचालन चित्तरंजन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version