मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम ने तैयारी का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मंगलवार को सकरी सरैया पहुंचे़ मुख्यमंत्री को 22 अगस्त को आने का संभावित कार्यक्रम है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:54 PM

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा प्रतिनिधि, कुढ़नी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरा को लेकर डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मंगलवार को सकरी सरैया पहुंचे़ मुख्यमंत्री को 22 अगस्त को आने का संभावित कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री सकरी सरैया में तुर्की थाना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने के साथ ही मधौल से मुड़कर बैरिया जानेवाले नवनिर्मित फोरलेन का भी निरीक्षण कर सकते हैं. डीएम ने नवनिर्मित थाना भवन और उसके परिसर का जायजा लिया. डीएम ने थाना में सरकारी पांच विभाग खोलने का निर्देश दिया. डीएम पहले चढुआ पंचायत राज सरकार भवन पहुंचे, जहां एक सौ बेड का अस्पताल का निर्माण होना है. करीब पांच एकड़ में 33 करोड़ की लागत से सौ बेड का अस्पताल निर्माण होना है. यहां से डीएम सकरी चौक पहुंचे, जहां चौक से सटे पूर्व दिशा में स्थित नया तुर्की थाना भवन बन रहा है. इसी में तुर्की थाना को शिफ्ट करना है. उक्त दोनों जगहों का जायजा लेकर डीएम मधौल पहुंचे, जहां फोरलेन का निर्माण चल रहा है. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को मुख्यमंत्री का आगमन लगभग 11बजे पूर्वाह्न में होगा. लेकिन इसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन नहीं कर रहा है. इस बाबत बीडीओ अमरजीत कुमार और सीओ अनिल कुमार संतोषी ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन संभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version