प्रधान डाकघर के पासपोर्ट कार्यालय में इंचार्ज से मारपीट
प्रधान डाकघर के पासपोर्ट कार्यालय में इंचार्ज से मारपीट
-तीन घंटे तक बाधित रहा कार्यालय में पासपोर्ट का काममुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के पासपोर्ट ऑफिस में दिन के दस बजे मारपीट हो गयी. मारपीट पासपोर्ट ऑफिस के इंचार्ज रामबाबू दास से की गयी. इस घटना के बाद पासपोर्ट ऑफिस से अफरा तफरी मच गयी. नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस पहुंच पासपोर्ट इंचार्ज से मारपीट करने वाले दो युवक अभिनव कुमार और अनुनय कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. इस घटना के बाद करीब तीन घंटे तक पासपोर्ट ऑफिस कार्यालय को बंद कर दिया गया. दिन के करीब एक बजे मामला शांत होने पर कामकाज शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार दिन के करीब दस बजे दो युवक अभिनव कुमार और अनुनय कुमार पासपोर्ट बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सभी कागजात प्रस्तुत किया. इस दौरान पासपोर्ट ऑफिस के इंचार्ज रामबाबू दास ने सभी कागजात के ओरिजिनल कॉपी दिखाने को कहा. इस बात पर दोनों युवकों के साथ कहासुनी होने लगी. पासपोर्ट ऑफिर के इंचार्ज रामबाबू दास ने कहा कि जब तक वह ओरिजिनल कॉपी नहीं दिखायेंगे, उनका पासपोर्ट का काम नहीं किया जा सकता है. इसी बात पर दोनों युवकों ने पासपोर्ट ऑफिस के इंचार्ज रामबाबू दास के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारी ने बीच बचाव करना चाहा. लेकिन मामला और बिगड़ने लगा. इसके बाद नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस पहुंच दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है