-अधिवक्ता, सिपाही समेत एक शहरी का घर बना चोरों का निशाना-छत के रास्ते कमरों में पहुंचे चोर, नशीला स्प्रे छिड़क कर की चोरी मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के तीन घरों में वारदात हुई. चोरों ने 11 लाख से ज्यादा का सामान समेट लिया. मेहंदी हसन चौक स्थित ननकी मियां गली में बीती रात अधिवक्ता, सिपाही व एक अन्य के घर में चोरी हुई. नशीला स्प्रे छिड़ककर चोरों ने यह वारदात की है. लोगों की जब बुधवार सुबह नींद खुली तो उन्हें घटना के बारे में पता लगा. फिर, पुलिस को इसकी जानकारी दी. थानेदार सुभाष मुखिया मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किये. चोर तीनों ही घरों में छत के रास्ते से कमरों में आये. पहली घटना बिहार पुलिस के सिपाही नदीम खान के घर हुई. चोर यहां से मोबाइल व कीमती सामान समेट ले गये. दूसरी घटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मुमताज अंसारी के यहां हुई.चोर सात लाख से अधिक की संपत्ति ले गये. इसमें तीन मोबाइल फोन व पत्नी का करीब सात लाख रुपये का सोने व चांदी का आभूषण था. घटना के समय परिवार के सदस्य कमरे में ही सो रहे थे. लेकिन, किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं हुई. चोरी की तीसरी वारदात मोहल्ले के ही नरगिस बानो के घर हुई. इनके भी घर में चोर छत के रास्ते से प्रवेश किये. कमरे में रखे 10 हजार नकद व तीन लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. नरगिस ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेली अपने बच्चों के साथ रहती हैं. पति मो. अब्दुल्ला सऊदी अरब में हैं. थानेदार ने बताया कि छत से जिस रास्ते से चोर भागे हैं, वहां सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गली के पीछे असामाजिक तत्त्वों व नशेड़ियों का अड्डा लगता है. उनमें से कुछ शातिर लगातार मोहल्ले में चोरी की वारदात कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है