मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बेडरोल कर्मी गिर पड़ा और उसका पैर कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार रात की है. बेडरोल कर्मी बिपिन कुमार ( 45 वर्ष) समस्तीपुर के भगवानपुर देसुआ गांव का निवासी है. वह 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस में बेडरोल कर्मी के रूप में काम करता है. बांद्रा से आ रही अवध एक्सप्रेस रविवार की रात करीब आठ बजे एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकी. उसी वक्त बारिश हो रही थी. कुछ सामान खरीदने के लिए वह पार्सल के पास से रोड पर चला गया. इस बीच गाड़ी खुल गयी. कर्मी दौड़ कर ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया. इस बीच वह ट्रेन के नीचे चला गया. एक पैर का आधा भाग कट गया. ट्रेन को रोकने के लिए यात्रियों ने हल्ला किया. उसके बाद ट्रेन को गार्ड ने रोक दिया. प्लेटफार्म के गैप में गिरने से उसकी जान बच गयी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजा. इसके पहले आरपीएफ एसआइ राजेन्द्र सिंह पहुंचे. जीआरपी की टीम भी पहुंच गयी. घायल कर्मी को प्राइवेट गाड़ी से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत देखकर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार करने के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस की ओर से सूचना दिये जाने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है