14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिक के साथ वारदात, शातिरों ने दो लाख उड़ा दिये

पूर्व सैनिक के साथ वारदात, शातिरों ने दो लाख उड़ा दिये

भाई को देने थे पैसे, शातिरों ने स्कूटी की डिक्की से गायब कर दी रकम

मिठनपुरा एसबीआइ से सदर के भामा साह चौक के बीच में हुई घटनामुजफ्फरपुर.रिटायर्ड सैनिक नंदलाल राय की स्कूटी की डिक्की से बदमाशों ने दोपहर दो लाख रुपये उड़ा दिये.घटना मिठनपुरा एसबीआइ शाखा से लेकर सदर थाना क्षेत्र के भामा साह द्वार के बीच की है. शातिरों ने कब रुपये निकाले, इसकी भनक पूर्व सैनिक को नहीं लग सकी. वह बैंक से रुपये निकालने के बाद इसे डिक्की में रख दिये थे. जब सदर थाना के भगवानपुर स्थित भामा साह द्वार के पास एक दुकान से सामान लेकर लौटे तो देखा कि पैसे ही नहीं हैं. सदर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. सदर थानेदार अस्मित कुमार भामा साह द्वार स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक किये. उन्होंने बताया कि जवान से पूछताछ भी की गयी. उन्होंने बताया कि वह पैसे निकालने के बाद चार से पांच जगह रुके थे. इमलीचट्टी में रुकने के बाद वह आखिरी बार भामा साह द्वार के पास ठहरे थे. वहां की सीसीटीवी को भी देखा गया है. वहां घटना नहीं हुई है. उन्हें संबंधित थाना भेजा गया है.

पटना जाकर देनी थी रकम, हो गये पैसे चोरी

पुलिस को दी शिकायत में नंदलाल ने बताया कि वह मूलत: छपरा के निवासी हैं. फिलहाल भगवानपुर में सर गणेशदत्त नगर मोहल्ले में रहते है. शेरपुर स्थित भारत पेट्रोलियम में नौकरी करते हैं. छोटा भाई सड़क बनाने में काम आने वाली छोटी मशीनों की कंपनी दिल्ली में चलाते हैं. उसे ही दो लाख रुपये की जरूरत थी. शनिवार को मिठनपुरा स्थित बैंक से पैसे निकाले थे. वह उसे लेकर घर आ रहे थे. रविवार को पटना में भाई आने वाला है. पटना में जाकर उसे रुपये देने थे. लेकिन यह घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें