22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पता पूछने के बहाने चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा कोढ़ा गैंग

पता पूछने के बहाने चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा कोढ़ा गैंग

-कोढ़ा गिरोह के बदमाश ने पुलिस को बताया अपने साथियों का नाम, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी-काेर्ट में प्रस्तुत करने के बाद सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लखन यादव को भेजा गया जेल, दर्ज की तीन प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर

. शहर में बीते दिनों हुई चेन छिनतई की घटनाओं में कोढ़ा गिरोह की भूमिका उजागर हुई है. सदर थाना क्षेत्र से पकड़े गये कोढ़ा गिरोह के बदमाश लखन यादव ने पुलिस के समक्ष विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके खिलाफ थाने में तीन मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लखन यादवको रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सदर थाने में पीड़िता सोनी देवी और पिंकी देवी के आवेदन पर दो अलग-अलग प्राथमिकी हुई है. वहीं चोरी की बाइक बरामद होने के मामले में तीसरी प्राथमिकी हुइ है. प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कोढ़ा गिरोह के शातिर लखन यादव ने चेन छिनतई की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग और डीएसपी टाउन टू विनीता सिन्हा ने भी उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही छिनतइ के पैटर्न के बारे में भी गहन पूछताछ की. इस दौरान बदमाश ने पुलिस को बताया कि गिरोह के शातिर शहर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं. वे अकेली निकलने वाली महिलाओं से पता पूछने या किसी दुकान के बारे में पूछने के बहाने नजदीक जाकर चेन छीनकर भाग जाते हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें