सूद पर रुपये लेने वाले पांच लोगों से आयकर विभाग करेगा पूछताछ

सूद पर रुपये लेने वाले पांच लोगों से आयकर विभाग करेगा पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:21 AM

-पूर्व पार्षद विजय झा के यहां रेड मामले में विभाग ने भेजा नोटिस-20 दिनों के अंदर फाइनल रिपोर्ट बना कर भेजेगा मुख्यालय मुजफ्फरपुर. पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के रेड मामले में आयकर विभाग पांच लोगों से पूछताछ करेगा. इसके लिये उन लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. रेड में मिले सूद के काराेबार में बरामद ढेर सारे कागजात में वैसे नामों को लिया गया है. इसके नाम पर अधिक रकम सूद पर देने का साक्ष्य मिला था. इन लोगों से पूछताछ कर आयकर विभाग यह पता करेगा कि उसने सूद पर रुपया लिया है या नहीं. सूद पर रकम देने के बदले जमीन के कागजात लिये गये थे या नहीं. इन जानकारियों के अनुसार आयकर विभाग इस कारोबार के बारे में पता करेगा. इसके बाद विजय झा से के घर और ऑफिस से मिले कागजात के आधार पर उससे पूछताछ की जायेगी. जानकारी हो कि विजय झा के यहां आयकर विभाग ने 18 मई को रेड किया था, जिसमें काफी संख्या में सूद के कारोबार से जुड़े कागजात सहित जमीन के भी कागजात मिले थे. कई लोगों के बाइक ट्रांसफर का लेटर भी मिला था. आयकर अधिकारी की मानें तो विभाग को रेड के दो महीने के अंदर फाइनल रिपोर्ट बना कर देनी है. इस लिहाज से 20 दिनों के अंदर विभाग को सभी से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार करना है. अगर विजय झा की जमानत पंद्रह दिनों में नहीं हुई तो विभाग प्रश्नावली बना कर विजय झा को जेल में भेजेगा. उसके जवाब के बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version