11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नावली के जरिये आयकर विभाग विजय झा से पूछेगा जवाब

income tax issue regarding vijay jha

इसी महीने रेड की फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय भेजेगा विभाग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा से आयकर विभाग प्रश्नावली के जरिये आय से अधिक संपत्ति, बुलियन, सूद के कारोबार और स्टांप पेपर सहित मिले अन्य कागजात के संदर्भ में पूछताछ करेगी. इसके लिए विभाग ने एक सौ से अधिक सवालों की प्रश्नावली बनायी है. जेल में बंद विजय झा को यह प्रश्नावली भेजी जायेगी. इसके अलावा उनकी पत्नी वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा से भी पूछताछ कर सकती है. आयकर अधिकारियों की मानें 19 मई को विजय झा के आवास और कार्यालय पर हुई रेड के संदर्भ में इसी महीने फाइनल रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जाना है. जब्त किये गये कागजात को स्कैन कर मुख्यालय को भेज दिया गया है. उस कागजात की फोटो कॉपी विजय झा को प्रश्नावली के साथ भेजी जायेगी, ताकि सवालों का जवाब देने में आसानी हो. कार्यालय से मिले स्टांप पेपर और सूद के कारोबार में जिन लोगों को अधिक राशि दी गयी है. वैसे पांच लोग भी चिह्नित किये गये हैं, उन्हें भी नोटिस भेजा गया है. विभाग उन्हें भी पूछताछ के लिये कार्यालय बुलायेगा. विजय झा द्वारा दिये गये सवालों के जवाब के बाद फाइनल रिपोर्ट बनेगी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन पर जितना भी टैक्स बनेगा, उस पर तीस गुना पेनाल्टी निर्धारित कर विभाग टैक्स के रुपयों की वसूली करेगा. राशि नहीं चुकाने पर विभाग उनकी संपत्ति को अटैच कर नीलाम करेगा और उससे टैक्स की भरपाई करेगा. मुख्यालय से निर्देश आने के बाद टैक्स वसूली की कॉपी विजय झा को भी भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें