एक अगस्त से लगेगी पांच हजार तक पेनाल्टी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर विभाग का पोर्टल ठप होने के कारण करीब दस दिनों से व्यवसायियों का रिटर्न नहीं भरा जा रहा है. शहर के टैक्स प्रोफेशनल के यहां फाइलों की अंबार लग गयी है. सुबह से रात भर अधिवक्ता और सीए रिटर्न भरने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन पोर्टल काम नहीं करने से परेशानी हो रही है. टैक्स प्रोफेशनल के आकलन के अनुसार करीब दस हजार व्यवसायियों का रिटर्न अब तक नहीं भरा जा सका है, जबकि इसकी अंतिम तिथि में महज दो दिन शेष है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि पहले रिटर्न की अंतिम तिथि से दो-तीन पहले पोर्टल ठप होता था, लेकिन इस बार दस दिन से पोर्टल ठप पड़ा हुआ है. इससे व्यवसायियों का रिटर्न नहीं जमा हो पाया है. केंद्र सरकार ने रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा नहीं की है. ऐसी ही स्थति रही तो एक अगस्त के बाद आयकरदाताओं को पेनाल्टी भरनी पड़ेगी. जिन व्यक्तियों की आय पांच लाख तक होगी, उन्हें एक हजार और जिनकी आय पांच लाख से अधिक होगी, उन्हें पांच हजार जुर्माना भरना पड़ेगा, तभी वे रिटर्न भर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है