मीनापुऱ थाना क्षेत्र के खेमाईपट्टी व सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के घौसौत गांव में हुए अलग-अलग हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसआइटी का गठन भी हो चुका है. पुलिस की निष्क्रियता को लेकर खेमाईपट्टी में कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा के नेतृत्व में मृत अजय कुशवाहा उर्फ महाकाल के दरवाजे पर सोमवार को बैठक की गयी. इसमें मीनापुर में पूर्व में भी कुशवाहा समाज को टारगेट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया़ साथ ही जनप्रितिधि व पुलिस-प्रशासन पर मौन होने का आरोप लगाया. घोसौत गांव में अधिवक्ता सुनील कुमार की हत्या के 10 दिन बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दूसरी तरफ खेमाईपट्टी गांव के अजय कुशवाहा की हत्या के पांच दिन बाद भी अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं. हम डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग करेंगे. मौके पर कुशवाहा महासभा के सदस्य सतीश कुमार कुशवाहा, पूर्व पंसस शंकर प्रसाद, ललन कुशवाहा, राजीव कुमार सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है