10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव बढ़ा रही आंखों का मर्ज, ड्राई आई की परेशानी ज्यादा

हीट वेव बढ़ा रही आंखों का मर्ज, ड्राई आई की परेशानी ज्यादा

ओपीडी में रोजाना 100-125 मरीज पहुंच रहे, जलन व आंखें लाल हाेने की कर रहे शिकायत मुजफ्फरपुर.तापमान बढ़ने का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ा है. आंखों में हीट वेव का बुरा असर दिखने लगा है. ओपीडी में रोजाना 100-125 मरीज पहुंच रहे हैं. जलन व आंखें लाल हाेने की शिकायतें ज्यादा मरीजों में पायी जा रही हैं. ड्राई आई की बीमारी से लोग काफी परेशान हैं. सदर अस्पताल में तेज धूप व गर्म हवा से आंखों को बचाने के लिए डॉक्टर भी दवा के साथ कुछ उपाय बता रहे हैं. लोगों के आंखों में लाली आ रही है. सदर अस्पताल नेत्र रोग विभाग में तैनात वरिष्ठ डॉ. नीतू कुमारी ने कहा कि अभी मौसम बदलने के साथ-साथ तेज धूप व गर्म हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों में आंखों की कई परेशानियां देखने को मिल रही हैं. बहुत जरूरी होने पर ही कड़ी धूप में जाएं, बरतें सावधानी सदर अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 100 से 125 मरीज ड्राई आई की बीमारी से परेशान होकर दवा लेने आ रहे हैं. बताया कि लोगों की आंखों में जलन होना, आंखें लाल होना, आंखों से पानी बहना और कई सारी ऐसी परेशानियां देखने को मिल रही हैं, जो इस बीमारी के लक्षण हैं. वहीं इससे बचने के लिए दवाओं के साथ-साथ लोगों को ताजा पानी से आंखों को धुलना, इसके साथ ठंडे पानी से हल्के कपड़े से आंखों को साफ करना और धूप में निकलते समय सनग्लास के साथ हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है. खुद ही न बन जाएं डॉक्टर, विशेषज्ञ से पूछकर डालें ड्राप वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीतू कुमारी ने बताया कि लोग हीट वेव के कारण आंखों में होने वाली ड्राई आई की बीमारी से इतने परेशान हैं कि घरों पर ही आंखों में तरह-तरह के ड्रॉप डाल रहे हैं, लेकिन इससे आंखों की बीमारी बढ़ सकती है और रोशनी कम हो सकती है. इसलिए अगर आपकी आंखों में इस तरह के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवा का ही प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें