11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की आमदनी बढ़ाना हमारी प्राथमिकता : डीएम

मुशहरी के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय क़ृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन जिला क़ृषि विभाग द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया.

प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय कृषि मेला का हुआ उद्घाटन प्रतिनिधि, मुसहरी मुशहरी के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय क़ृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन जिला क़ृषि विभाग द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को भोजन की व्यवस्था करना किसानों के कंधे पर है. इसलिए हमारे कृषक अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए यन्त्र का उपयोग कर समय बचाए़ं कम समय में क़ृषि में उत्पादन को बढ़ायें. किसानों की आमदनी बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने किसानों से कहा कि सिर्फ खाद्यान्न की उपज जैसे गेहूं, चावल पर ही आश्रित नहीं रहें. कैश क्रॉप पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर अपनी आमदनी बढ़ाएं. उन्होंने खासकर मोटे अनाज के उत्पादन पर फोकस करते हुए कहा कि मरुआ, सामा, कोदो, बाजरा, चीना के उत्पादन पर जोड़ दें. यह खाद्यान्न स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद है. कृषक यह भी ध्यान दें कि फसल में अंधाधुंध उर्वरक का प्रयोग नहीं कर जैविक खाद का प्रयोग करें, ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे. कार्यक्रम में किसान नेता वीरेंद्र राय ने पॉलीथिन के अंधाधुंध प्रयोग को पर्यावरण के साथ साथ हरित क्रांति, नीली क्रांति एवं क़ृषि केलिए बेहद खतरनाक बताते हुए कहा की इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. जिला क़ृषि पदाधिकारी सह संयुक्त क़ृषि निदेशक शस्य सुधीर कुमार, उप निदेशक पौधा संरक्षण तिरहुत प्रमंडल बाल शरण प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक तुर्की मोतीलाल मीणा, किसान चाची राजकुमारी देवी, अनुमंडल क़ृषि अधिकारी पूर्वी दीपक कुमार दीपू, पश्चिमी विकास कुमार सहायक निदेशक क़ृषि अभियंत्रण दीपक कुमार, सत्य प्रकाश एवं सुनील शुक्ला मंच पर मौजूद थे. मेला के प्रथम दिन कुल 71 लाभुकों ने क़ृषि यन्त्र की खरीद की, जिसमें मैनुअल किट 20, पैडी थ्रेसर 04, मल्टी क्रॉप थ्रेसर 03, रोटावेटर 07, इलेक्ट्रिक पम्प सेट 21, रिपेयर 04 एवं राइस मिल 6 शामिल है़ 31 लाख 59 हजार के क़ृषि यन्त्र पर 12 लाख 25 हजार 400 का अनुदान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel