भारत-नेपाल मैत्री यात्रा टूरिस्ट ट्रेन 23 को पहुंचेगी
आज हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से खुलेगी डीलक्स ट्रेन, लखनऊ, मुजफ्फरपुर जंक्शन होकर सीतामढ़ी जायेगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की ओर से भारत-नेपाल मैत्री यात्रा को लेकर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलेगी. शुक्रवार को यह विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से खुलेगी. रेलवे ने इसकी सूचना जारी की है. गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, वाराणसी, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. इस टूरिस्ट ट्रेन में लखनऊ तक बोर्डिंग हॉल्ट की व्यवस्था है. मुजफ्फरपुर में भारत-नेपाल मैत्री यात्रा ट्रेन 23 सितंबर को पहुंचेगी. यहां गाड़ी का इंजन रिवर्सल किया जायेगा. वहीं 23 को ही गाड़ी सीतामढ़ी पहुंचेगी. यहां टूरिस्ट हॉल्ट होगा, यहां से सड़क मार्ग से नेपाल की यात्रा पूरी करायी जायेगी. रेलवे के अनुसार 29 सितंबर को दिल्ली में यात्रा समाप्त की जायेगी. इसमें 14 एलएचबी कोच लगे हैं. यह दौरा दो पड़ोसी देशों भारत व नेपाल के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है