5वें ऐशियन सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने कांस्य से खोला खाता

5वें ऐशियन सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने कांस्य से खोला खाता

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:01 AM

मुजफ्फरपुर. इंडोनेशिया में 24 से 29 जून तक चल रहे 5वें ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल मुजफ्फरपुर की प्रियम कर्ण ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. प्रियम जूनियर बालिका वर्ग-48 किग्रा में इरानी बॉक्सर से सेमीफाइनल राउंड मे पराजित हुई. प्रियम का फाइट देखकर गिलेस ले डूगोउ, वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल सवात् कॉन्फेडेरेशन ने बुलाकर प्रियम व उनके कोच शिहान ई.राहुल श्रीवास्तव को शाबाशी दी. इस प्रतियोगिता में ऐशियन देश के भारत, नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश, आफगानिस्तान, ईरान, जापान, चाइना, उजबेकिस्तान, इंडोनेशियन समेत 16 देश के बॉक्सर भाग ले रहे हैं. प्रियम को राज्य सवात् संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, सुनील कुमार, सूरज पंडित समेत सभी सदस्यों द्वारा जीत की बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version