वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 7 से 13 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे छठें एशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 8 गोल्ड, 12 सिल्वर व 14 ब्रांज समेत कुल 34 पदक जीतकर ऑल ओवर एशिया चैंपियन का खिताब पहली बार अपने नाम किया. इसमें बिहार टीम ने 1 स्वर्ण, 5 रजत व 7 कांस्य समेत कुल 13 पदक जीते. भारतीय टीम के मुख्य कोच बिहार के शिहान ई राहुल श्रीवास्तव थे. अच्छे प्रदर्शन के लिए राहुल श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय सवात् महासंघ के चेयरपर्सन डॉ जूलिया गैबरील (फ्रांस) के द्वारा ऐशिया बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया. महासंघ के प्रेसिडेंट डॉ हमीद रजा् (ईरान) के द्वारा पूरी भारतीय टीम को ओवर ऑल एशिया का विजेता ट्रॉफी दी गयी. टीम मैनेजर शिल्पी सोनम, ऑफिसियल सुनील कुमार व आशिफ अनवर को सम्मानित किया गया. वहीं 14 को शहर में विजेता खिलाड़ियों का रोड शो निकाला जायेगा. रोड शो को लेकर एसडीओ पूर्वी द्वारा सशर्त अनुमति दी गयी है. बिहार के विजेता खिलाड़ियों में स्वर्ण उपासना आनंद, रजत पदक- स्नेहा कुमारी, रुबीना कुमारी, ज्योती कुमारी, श्रेयस जैशवाल, सिद्धार्थ वर्मा, कांस्य पदक – अदिती सिंह, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, सिजा अफरोज, हिमांशु राज व सूर्यांस देव मेहता व आदित्य राज थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है