बेलारूस में भारत के राजदूत के लापता भाई तमिलनाडु में मिले
Indian Ambassador to Belarus found in Tamil Nadu
खोजने में जुटे थे दो सौ से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्त्ता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेलारूस में भारत के राजदूत आलोक रंजन झा के चचेरे भाई रवि कुमार झा की सुरक्षित तथा सकुशल बरामदगी हो गयी. रवि कुमार झा तमिलनाडु के रानीपेट जिले के अरक्कोनम नामक स्थान से सकुशल बरामद किये गये. ये पांच मार्च से ही चेन्नई के पेरियामेट थाना क्षेत्र से गायब थे. इस संबंध में पेरियामेट थाना में मैन मिसिंग का प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसके बाद चेन्नई पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी थी. एक सप्ताह तक चेन्नई पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के नेतृत्व में मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रहे करीब 200 से अधिक कार्यकर्त्ताओं की पूरी टीम तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक के विभिन्न जगहो पर पड़ताल शुरू की. इसी क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि तमिलनाडु के रानीपेट जिले के अरक्कोनम नामक स्थान पर रवि कुमार झा है. चेन्नई पुलिस ने अपने स्तर से कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि लापता रवि कुमार झा की सुरक्षित व सकुशल बरामदगी चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन मुझे ईश्वर पर भरोसा था. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रवि कुमार झा अपने परिजनों के बीच होंगे.