मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति को मिला बढ़ावा

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति को मिला बढ़ावा

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:13 PM

मुजफ्फरपुर.

मेलबर्न के कारकारुक पार्क हीथर्टन में बिहार झारखंड सभा ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित छठ पूजा के इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं और छठवर्तियों की अपार भीड़ उमड़ी. इस विशेष मौके पर छठ पूजा की पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत माहौल बना, जिसमें स्थानीय पूर्वांचल भारतीय समुदाय ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस आयोजन में न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया गया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संस्कृति के प्रति समझ और सराहना को भी बढ़ावा मिला. जिले के बीबीगंज निवासी अनिल कुमार पांडेय ने अपने परिवार और साथी स्नेहिगन बिहार के विभिन्न ज़िले के कौस्तव पांडेय, आशुतोष, राजकमल,अविनाश, सुनील शर्मा, सचिन आदि के साथ छठ घाट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसा ही भव्य आयोजन पूरे ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों मेलबर्न, ब्रिस्बेन, सिडनी और न्यूज़ीलैंड में भी आयोजित किया जाता है. बिहार झारखंड सभा की सक्रियता और तत्परता से इस तरह के बड़े पर्व महापर्व का आयोजन निरंतर हो रहा है. इसके अलावा, दिवाली, दशहरा, होली जैसे अन्य प्रमुख त्योहारों का भी यहां धूमधाम से आयोजन किया जाता है, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप सामूहिक उत्सव का अहसास कराता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version