-लंगट सिंह कॉलेज में आयाेजित व्याख्यान में उभरे विचार
मुजफ्फरपुर.
लंगट सिंह कॉलेज के दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मनोविज्ञान की भूमिका पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. मुख्य वक्ता फ्रांस से आए बीके माइकल शिमोन रहे. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विवि के साथ एमओयू गतिविधियों के तहत यह कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी प्रगति व शहरीकरण के दौर में प्रकृति से जुड़ने का महत्त्व सर्वोपरि है. प्रकृति की शांत उपस्थिति के बीच व्यक्तिगत विकास व आत्म-खोज की सबसे बड़ी संभावना निहित है. प्राकृतिक परिवेश के आलिंगन में ही व्यक्ति को शांति, आत्मनिरीक्षण व समग्र विकास की राह मिलती है.माइकल सिमोन ने कहा किसी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक रूप से उतना मजबूत होना चाहिए जितना पेशेवर सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है. अध्यात्म से जहां एक ओर मन को शांति व सुखद अनुभव की प्राप्ति होती है वहीं भारतीय दर्शन से जीवन सफल बनाने में कई तरह की प्रेरणाएं मिलती हैं. कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो एनएन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ विजय ने किया. व्याख्यान में प्रो राजीव झा, डॉ अर्चना ठाकुर, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ दीपिका, डॉ नवीन, डॉ प्रदीप, बीके डॉ फनीश चन्द्र, बीके सीता बहन, प्रवीण, रौशन आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है