वैशाली, संपर्क क्रांति समेत दर्जन भर ट्रेनें इस दिन बदले रूट से चलेंगी, ग्वालियर-बरौनी स्पेशल रहेगी रद्द
तीन और चार सितंबर को वैशाली, संपर्क क्रांति समेत एक दर्जन ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी. गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते ग्वालियर-बरौनी स्पेशल निरस्त की गई.
Indian Railways: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मगहर-चुरेब स्टेशनों के बीच करीब 17 किलोमीटर में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य चल रहा है.ऐसे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द करने के साथ एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. जिसमें ग्वालियर से 4 सितंबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल गाड़ी व बरौनी से 5 सितंबर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.
बदले हुए रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
- बरौनी से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली गाड़ी 02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी.
- 3 सितंबर को चलने वाली 02564 नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल बदले हुये रास्ते गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
- 3 और 4 सितंबर को 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
- दरभंगा से 3 और 4 सितंबर को 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति और 12553 सहरसा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस बदले हुये रास्ते गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी.
- 4 सितंबर को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी.
- 3 सितंबर को गाड़ी 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- डिब्रूगढ़ से 2 सितंबर को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 3 सितंबर को 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 4 सितंबर को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 3 सितंबर को 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 3 सितंबर को 12554 नयी दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- 3 सितंबर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी.
- बरौनी से 4 सितंबर को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 5 घंटे रि-शिड्यल कर चलेगी.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इन सुविधाओं का किया जा रहा विस्तार, अब तक 74.28 करोड़ खर्च
मगहर स्टेशन पर नहीं रुकेगी अवध एक्सप्रेस
तीन और चार सितंबर को 19037 एवं 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मगहर स्टेशन पर,15203 और 15204 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस मुंडेरवा स्टेशन पर, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.