Indian Railways News: नयी दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी, रूट व तमाम जानकारी…

यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली रूट से चलायी जा रही हैं. इससे यात्रियों को काफी राहत है. इस क्रम में एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. नयी दिल्ली से जयनगर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04016 रात 11.55 बजे खुलकर वाया कानपुर, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर अगले दिन शाम 6.15 बजे पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2020 10:03 AM

यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली रूट से चलायी जा रही हैं. इससे यात्रियों को काफी राहत है. इस क्रम में एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. नयी दिल्ली से जयनगर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04016 रात 11.55 बजे खुलकर वाया कानपुर, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर अगले दिन शाम 6.15 बजे पहुंचेगी. नयी दिल्ली-सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

क्या है नया शेड्यूल 

पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हो जायेगा. वापसी में यह ट्रेन 19 नवंबर को जयनगर से रात के 12.35 बजे खुलकर वाया मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर सुबह 4.40 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन हाजीपुर पाटलिपुत्र के रास्ते नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी.

कोरोना से बचाव के लिए जारी किये गये गाइडलान का पालन करना होगा

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेन में सामान्य 15 बोगी, स्लीपर के पांच बोगी होगी. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए जारी किये गये गाइडलान का पालन करना होगा.

Also Read: पटना एयरपोर्ट से 12 नयी फ्लाइटें आज से भरेंगी उड़ान, विमानों के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल व अन्य जानकारी…
एक नंबर प्लेटफॉर्म एक दिसंबर से हो सकता है बंद

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अगले माह की पहली तारीख से प्लेटफॉर्म संख्या एक पर परिचालन बंद कर आरआरआई कार्य शुरू किया जा सकता है. इसके लिए अधिकारियों का लगातार दौरा हो रहा है. इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से बंद किया जायेगा. सभी ट्रेनों को तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म से ही रवाना किया जायेगा. आरआरआई का काम अगले वर्ष होली के बाद तक पूरा करने का लक्ष्य है.

Next Article

Exit mobile version