23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIADA Muzaffarpur: औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, बढ़ेगी सुरक्षा और बुनियादी ढांचा

BIADA Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला स्थित BIADA औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों की चौड़ायी बढ़ेगी. इसको लेकर जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के धरातल पर काम शुरू हो जायेगा. ताकि औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों के आवागमन की व्यवस्था बेहतर हो सके.

BIADA Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला स्थित BIADA औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों की चौड़ायी बढ़ेगी. इसको लेकर जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के धरातल पर काम शुरू हो जायेगा. ताकि औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों के आवागमन की व्यवस्था बेहतर हो सके. बुधवार को बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने उद्यमियों के साथ बैठक के दौरान इस संदर्भ में निर्देश दिया. वे जिले में औद्योगिक एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

BIADA कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में उद्यमियों व अधिकारियों की बैठक

बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित BIADA कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में उद्यमियों व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उद्यमियों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी. इसके साथ ही बैठक में उद्यमियों से आवश्यक सुझाव व फीडबैक प्राप्त किया गया. उनकी समस्याएं सुनी गई व समाधान किया गया.

BIADA के एमडी ने उद्यमियों से बढ़ते आधारभूत संरचना, बेहतर माहौल व उद्योग विभाग के औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया. बैठक में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, सहायक समाहर्ता आकांक्षा आनंद, बियाडा के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अभिलाषा भारती, जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा, एलडीएम, कार्यपालक अभियंता बिजली-पथ निर्माण उपस्थित थे.

बेला औद्योगिक एरिया में पुलिस गश्ती होगी तेज

बैठक के दौरान उद्यमियों ने बेला औद्योगिक इलाके में रात के समय पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. जिस पर एसएसपी राकेश कुमार आश्वासन दिया कि पुलिस हर प्रकार से उद्यमियों को सुरक्षा देने के लिये तत्पर है. रात्रि गश्ती बढ़ाने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे. दूसरी ओर बियाडा की ओर से रात के समय रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा.

ये भी पढ़े: दरभंगा में साइबर ठगों का बड़ा हमला, एक हफ्ते में दो व्यापारियों से 11 लाख की ठगी

गुणवत्ता के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करने का निर्देश

प्रबंध निदेशक ने बेला निरीक्षण से पहले मोतीपुर में मेगा फूड पार्क व महवल में लेदर पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उद्योग के लिये तैयार किये जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर व निर्माण कार्य को देखा. उन्होंने गुणवत्ता के साथ एग्रीमेंट के तहत दिये गये, तय समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इथेनॉल प्लांट का जायजा लिया. जिसमें उनके प्रस्तावों को सुना. मोतीपुर से लौटने के बाद बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर को देखा. बैग प्रोडक्शन से जुड़े उद्यमियों से बात की. वहीं समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें