पारू में उद्योग का होगा विस्तार, जमीन चिह्नित

जिले में उद्योग के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह से अग्रसर है. इसके तहत पारू में उद्योग क्षेत्र विस्तार किया जाना है, इसको लेकर कवायद शुरू हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:52 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में उद्योग के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह से अग्रसर है. इसके तहत पारू में उद्योग क्षेत्र विस्तार किया जाना है, इसको लेकर कवायद शुरू हुई है. पारू सीओ ने तीन माैजा में 788 एकड़ 21 डिसमिल भूमि चिह्नित करते हुए जिला भू-अर्जन कार्यालय को रिपोर्ट भेजी है. इसमें पारू अंचल के चतुरपट्टी में 486 एकड़ 60 डिसमिल, चिउटाहा में 193 एकड़ 99 डिसमिल और भोजपट्टी में 107 एकड़ 62 डिसमिल जमीन को चिह्नित किया गया है. अंचल अमीन से प्रस्तावित खाता, खेसरा वाली भूमि का नजरी नक्शा भी तैयार करवाकर सौंप दिया गया है. उक्त 788 एकड़ 21 डिसमिल में से 28 एकड़ 26 डिसमिल भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है, जबकि शेष भूमि निजी बताई गई है. बताया गया कि औद्याेगिक क्षेत्र को विस्तार को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. पारू के अलावा सरैया में भी भूमि चिन्हित करने का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version