कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित उतरे सड़क पर

कोविड-19 से संक्रमित मरीजों ने मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने व सेंटर के अंदर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 12:04 AM

मुजफ्फरपुर : कोविड-19 से संक्रमित मरीजों ने मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने व सेंटर के अंदर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को हंगामा किया. आक्रोशित मरीज वार्ड से निकल गये और अस्पताल का मेन गेट तोड़ कर थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दी.

संक्रमित मरीजों के हंगामे की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर उन्हें वार्ड में भेजा. मरीजों का आरोप था कि उनलोगों को कोई दवा नहीं दी जा रही है. समय पर भोजन भी नहीं मिल रहा हैं.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version