ड्यूटी बदलने की अधीक्षक को दें जानकारी: सीएस
ड्यूटी बदलने की अधीक्षक को दें जानकारी: सीएस
मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में चिकित्सकों के लिए नया रोस्टर बनने के बाद मंगलवार को सीएस डॉ अजय कुमार ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मेडिसिन, हड्डी, इएनटी, मानसिक और आयुष ओपीडी का निरीक्षण किया. सीएस ने सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान दवा काउंटर का भी जायजा लिया. इस दौरान कौन कौन सी दवाएं उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी ली. वे ओपीडी में आने वाले मरीजाें से भी बात कर अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. वहीं उपाधीक्षक व चिकित्सकाें के साथ बैठक कर गुणवतापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने पर विमर्श किया. सीएस ने राेस्टर के अनुसार चिकित्सकाें काे ड्यूटी करने का निर्देश दिया. कहा कि मेडिसिन में जिनकी ड्यूटी है, वह मेडिसिन में ही मरीजों का इलाज करें. अगर चिकित्सक अपनी ड्यूटी किसी चिकित्सक से बदलते है तो अपने विभाग में ही बदले और इसकी जानकारी अधीक्षक को दें. काेई भी व्यक्ति अपनी पीड़ा लेकर ही अस्पताल आते हैं. ऐसे में यदि वे इलाज के बगैर ही वापस लाैट जाए ताे यह ठीक नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है