मवेशियों के रख-रखाव की दी जानकारी

मवेशियों के रख-रखाव की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:50 PM
an image

जीव – जंतु कल्याण दिवस सह कार्यशाला का आयोजन कांटी. प्रखंड अंतर्गत रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुवन स्थित पंचायत सरकार भवन के पास गुरुवार को जीव-जन्तु कल्याण दिवस सह कार्यशाला का आयोजन हुआ. विधायक सह पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने शुभारंभ किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मेहता, सभापति दिलीप कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि चुन्नू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक आदि ने पशुपालकों को संबोधित किया. विधायक इसराइल मंसूरी ने पशुपालकों को उत्साहित करते हुए पशु को बेहतरीन तरीके से पालने की बात कही. ताकि आगे चलकर वह पशु जीवन में उसका सहारा बन सके. वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मेहता ने पशुपालकों से पशु के रख रखाव, खान पान और नियमित स्वास्थ जांच कराते रहने पर विस्तार से बताया. कार्यशाला के अंत में पशु के रख रखाव में बेहतरीन तीन पशुपालकों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर अवर अनुमंडल पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के पटेल, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार, डॉ परमानंद रजक, डॉ चंद्र कुमार झा, डॉ संजीव ठाकुर, डॉ रामगोपाल, डॉ दिवेश नीरज, डॉ तारकेश्वर राम, डॉ प्रफुल्ल, डॉ संतोष के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय, अजय राय, अमर मेहता, मो आलम तथा जिले के विभिन्न पशुचिकित्सालयों में पदस्थापित कई डॉक्टर कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version