कालाजार से बचाव की लोगों को दी जानकारी
कुढ़नी प्रखंड में कालाजार की रोकथाम व प्रभावित राजस्व ग्रामों में 40 दिवसीय आइआरएस और बीएलटीफ कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक की गयी.
प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड में कालाजार की रोकथाम व प्रभावित राजस्व ग्रामों में 40 दिवसीय आइआरएस और बीएलटीफ कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक की गयी. बैठक प्रखंड मुख्यालय तुर्की के सभागार में कल्याण पदाधिकारी आकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीएचआइ संजय रंजन ने उपस्थित लोगों को कालाजार से बचाव एवं इलाज के विभिन्न उपायों की जानकारी दी. साथ ही प्रखंड में हो रहे छिड़काव के संबंध में भी बताया गया. कल्याण पदाधिकारी ने भी सभी को अपने-अपने क्षेत्र में उपरोक्त बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. बीएमसी यूनिसेफ के मुरारी कुमार सिंह ने चमकी बुखार से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी दी. बैठक में तुर्की के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोनी कुमारी, एनजीओ सचिव रामप्रवेश कुमार, डॉ सर्वदी बानो, यूनिसेफ बीएमसी मुरारी सिंह, पिरामल के बीसी संजीव कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है