रेपुरा गोलीकांड में घायल ने दिया बयान, चार नामजद
रेपुरा गोलीकांड में घायल ने दिया बयान, चार नामजद
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
कांटी. थाना के रेपुरा स्कूल के पास गोली लगने से घायल रेपुरा निवासी दिलीप ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार ने गुरुवार को फर्द बयान में चार युवकों को नामजद किया है. आशुतोष कुमार के अनुसार घर से ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल जाने के दौरान बुधवार की रात रास्ते में रेपुरा स्कूल के पास चार युवक ने रोक कर गाली गलौज करते हुए गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद आशुतोष नीचे गिर बेहोश होकर गया. घायल के अनुसार चारों युवक उसको मरा हुआ समझ वहां से चले गये. आशुतोष के अनुसार कुछ दिन पूर्व वह पानापुर करियात थाना को सूचित कर शराब की बड़ी खेप की जानकारी दी थी जिसमें 16 कार्टन शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने मौके से पकड़ जेल भेज दिया था. अन्य युवक को नामजद भी किया गया था. घायल अभिषेक ने बताया कि उसके बाद अन्य शराब कारोबारी उसके घर पर आकर गाली गलौज की थी. कांटी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि घायल का फर्द बयान दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है