Loading election data...

चेन्नई से घर लाते समय जख्मी विक्रम ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ा

चेन्नई में बाइक की ठोकर से जख्मी विक्रम कुमार की बुधवार की देर रात घर लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. उसे परिजन एम्बुलेंस से घर ला रहे थे. विक्रम बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी रामजन्म पंडित का बेटा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:53 PM

सोमवार को बाइक की ठोकर से हो गया था जख्मी कुछ सप्ताह पहले घर से मजदूरी करने गया था चेन्नई प्रतिनिधि, मोतीपुर चेन्नई में बाइक की ठोकर से जख्मी विक्रम कुमार की बुधवार की देर रात घर लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. उसे परिजन एम्बुलेंस से घर ला रहे थे. विक्रम बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी रामजन्म पंडित का बेटा था. वह कुछ सप्ताह से वह चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था. मौत के बाद उसके साथ एम्बुलेंस से आ रहे बड़े भाई रविन्द्र कुमार ने फोन पर परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, विक्रम सोमवार को काम करके डेरा जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी़, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सिर में चोट के कारण वह बेहोश था. परिजनों के पहुंचने तक उसका इलाज चेन्नई के ही एक हॉस्पिटल में चल रहा था. घटना की सूचना के बाद परिजन उसे लेने चेन्नई गये थे. बताया जा रहा है कि परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे एम्बुलेंस से लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान बुधवार की देर रात रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की पुष्टि मृतक के पड़ोसी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू पासवान ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version