मुजफ्फरपुर. बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक के छात्रावास में कीड़ा मिलने पर शुक्रवार को छात्राओं ने हंगामा किया. छात्राओं ने छात्रावास के गेट पर कॉलेज प्रशासन पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. छात्राओं का कहना था कि कीड़ायुक्त चावल उन्हें खाना में परोसा जा रहा है. शुक्रवार को भोजन में बड़ी संख्या में कीड़ा मिलने पर छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा. छात्राओं ने कहा कि चार दिनों से उन्हें छात्रावास में ठीक से भोजन नहीं दिया जा रहा है. शिकायत करने पर कहा जा रहा कि खाना है तो खाओ नहीं तो भूखे ही रहो. छात्राओं ने अपने परिजनों से भी इसकी शिकायत की. भोजन में कीड़ा मिलने और छात्राओं के हंगामा करने की शिकायत पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि एसडीओ को मामले की जांच करने के आदेश दिये गये हैं. जांच कर वे इसकी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद प्राचार्य से पूछताछ की जाएगी. जरूरत पड़ी तो विभाग को भी इससे अवगत कराया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बरुण कुमार राय ने कहा कि भोजन में कीड़ा मिलने पर मेस कांट्रैक्टर को पूरे चावल का स्टॉक बदलने को कहा गया है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. छुट्टी के समय का शुल्क नहीं लेने की मांग : हंगामा कर रही छात्राओं का कहना था कि उनसे मेस में भोजन का साल भर का शुल्क लिया जा रहा है, जबकि ग्रीष्मावकाश में कॉलेज बंद रहता है. ऐसे में छात्राओं का कहना है कि एक महीने का भोजन का पैसा लौटाया जाए. छात्राओं ने कहा कि इस संबंध में कॉलेज में कई बार शिकायत की गई, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है