बाल संरक्षण इकाई व पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण
Inspection of Child Protection Unit
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने देखे इंतजाम
मुजफ्फरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गुरुवार को बाल संरक्षण इकाई व पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज सिंह के निर्देश पर पहुंची टीम ने बाल संरक्षण इकाई में आवासित बालक को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. उनका सही से देख -रेख हो रही है या नहीं. शिक्षा, भोजन व स्वास्थ्य को लेकर क्या- क्या पहल व योजना चल रही है, इसकी भी जानकारी ली. बाल संरक्षण इकाई में वर्तमान में 38 बालक अवासित है. इनमें 18 बालकों का प्रत्येक रविवार को मनोचिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है. शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने पर अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा है. इसके बाद बाल सुधार गृह का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रधान दंडाधिकारी सोनाक्षी वर्मा, सदस्य वंदना शर्मा भी उपस्थित थी. पर्यवेक्षण गृह में शिवहर जिले के आठ, सीतामढ़ी के 42 व मुजफ्फरपुर के 46 विधि विवादित किशोर अवासित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है