-रामपुर हरि थाने में तैनात है पीड़ित दारोगा
-नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी-सीसीटीवी में बाइक चोर की तस्वीर हुई कैद
मुजफ्फरपुर.
कोर्ट में चोरी की मोबाइल बरामदगी के केस का डायरी जमा करने आये रामपुर हरि थाने के दारोगा रविंद्र कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी है. वह न्यायालय परिसर में शौचालय गेट के पास अपनी बाइक खड़ी करके केस डायरी का फोटो स्टेट करवाने के लिए चले गए. जब वापस लौटे तो उनकी होंडा शाइन बाइक गायब मिली. यह बाइक उनके पुत्र रोहन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. मामले को लेकर पीड़ित दारोगा ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाइक चोरी करके कोर्ट परिसर से ले जाते हुए चोरी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस बाइक चोर को चिन्हित करने में जुट गयी है.शौचालय गेट के पास खड़ी की थी बाइक
जानकारी हो कि कचहरी परिसर में आये दिन बाइक चोरी की वारदात होती रहती है. आये दिन अधिवक्ता व आम आदमी की बाइक चोरी होने की सूचना मिलती रहती है. लेकिन, चोर अब दारोगा की बाइक को भी नहीं छोड़ रहा है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा रवींद्र कुमार सिंह ने बताया है कि वह बीते 13 जनवरी को चोरी की मोबाइल बरामदगी के केस की डायरी कोर्ट में जमा करने आया था. शौचालय गेट के पास बाइक खड़ी करके डायरी का फोटो स्टेट कराने चला गया. वापस लौटा तो उनकी बाइक गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में शातिर बड़े मजे से बाइक चोरी करके बाहर जाते हुए दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है