तीन बैंक लुटेरा को दारोगा ने खेत में सात किमी खदेड़ कर दबोचा

तीन बैंक लुटेरा को दारोगा ने खेत में सात किमी खदेड़ कर दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:12 AM

दो कट्टा बरामद

-साहेबगंज के राजेपुर ओपी पुलिस ने की कार्रवाई

-बल्थी स्थित एक बैंक को टारगेट पर रखे थे लुटेरे

-पुलिस पर हमला में शामिल था गिरफ्तार दो अपराधी

मुजफ्फरपुर.

साहेबगंज के राजेपुर ओपी पुलिस ने सात किमी खेत में खदेड़ कर तीन बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधी मुंह बांधकर बल्थी स्थित एक बैंक के पास पहुंचे थे. लेकिन, पुलिस की गश्त देखकर बाइक घुमाकर ग्रामीण सड़क की ओर भागने लगे. दारोगा मुन्ना यादव ने अपनी जान की बाजी लगाकर खेत के रास्ते खदेड़ कर तीनों को दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी भोरिक सहनी के बेटे विकास कुमार, सुबोध सहनी के बेटे कुंदन कुमार व पन्नालाल सहनी के बेटे विकास कुमार के रूप में की गयी. पुलिस ने उनके पास से दो कट्टा, चार कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. पकड़ाये अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस टीम कर रही थी जांच, देखते ही भागने लगे अपराधी

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि राजेपुर थानेदार बल्थी में अपनी पुलिस टीम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में चेकिंग कर रहे थे. इस बीच मुंह पर गमछा बांधे तीन अपराधी वहां से गुजरे. पुलिस टीम को देखकर तीनों अपराधी अपनी बाइक को सरैया की तरफ भागने लगे. पुलिस ने बाइक सवार को तीन किमी पीछा कर घेरा तो बाइक से उतर कर दो अपराधी खेत की ओर भागने लगे. दारोगा मुन्ना यादव ने सात किमी तक खेत के रास्ते खदेड़ कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. थानेदार इस दौरान आधा किलोमीटर पीछे छूट गए थे. ग्रामीण एसपी का कहना है कि पकड़े गए तीन में से दो अपराधी एक अगस्त 2024 को पुलिस टीम पर हुए हमला में दोनों अपराधी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version