मड़वन से सरैया थाने के दारोगा को 70 हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचा

मड़वन से सरैया थाने के दारोगा को 70 हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:23 PM
an image

दारोगा की ड्यूटी गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना में लगी थी मड़वऩ प्रखंड के गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भटौना (मड़वन) में मंगलवार को निगरानी की टीम ने सरैया थाने के दारोगा रौशन कुमार सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया़ इस दौरान निगरानी की कार्रवाई होते ही काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये़ बताया गया कि उक्त दारोगा रौशन कुमार सिंह की ड्यूटी गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना में इंटर परीक्षा में लगी थी़ इस दौरान किसी केस में परिवादी अवधेश कुमार सिन्हा से डील करने के लिए 75 हजार रुपये की मांग की थी़ इसकी शिकायत उक्त व्यक्ति ने पटना स्थित निगरानी कार्यालय में की थी़ इसके बाद टीम द्वारा मंगलवार को परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर उसे फोन कर रुपये देने के लिए बाहर बुलाया गया़ इस दौरान सादे लिबास में पहले से पहुंची निगरानी की टीम ने रुपये लेते धर दबोचा़ टीम में निगरानी डीएसपी मुकेश कुमार जायसवाल, पवन कुमार समेत अन्य अधिकारी थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version