जलजमाव से महवल रैक पॉइन्ट पर गिट्टी खिसकने से हवा में रेल पटरी

सूचना के बाद सोनुपर मंडल के डीआरएम की ओर से तत्काल कार्रवाई का दिया गया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:44 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारी बारिश के बाद मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड स्थित महवल रैक पॉइन्ट पर ट्रैक की स्थिति काफी खतरनाक हो गयी है. इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को ट्रैक की बदहाल स्थिति का वीडियो और तस्वीर के साथ शिकायत की है. साथ ही बड़ी दुर्घटना को लेकर अलर्ट किया है. बुधवार की सुबह से ट्रैक पर लगी मालगाड़ी का वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें दिख रहा है कि पटरी के नीचे जलजमाव के कारण गिट्टी खिसक गयी है. वहीं कई जगहों पर पटरी हवा में लटक रही है. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से तत्काल संज्ञान लिया गया. जिसमें रेलवे के इएनजी, सीएनएल के अधिकारियों को ऑफिशियल सुझाव के साथ तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस संदर्भ में स्थानीय दिनेश कुमार, नरेश सहनी ने रेलवे के अधिकारियों को बताया कि जलजमाव के कारण रेल पटरी की स्थिति काफी खतरनाक हो गयी है. गिट्टी के और खिंसकने से रेल दुर्घटना हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version