मुजफ्फरपुर.जिला परिषद के कर्मियों द्वारा डाकबंगला अवस्थित दुकानदारों को धमकाने व मोटी रकम मांगने के मामले में पंचायती राज विभाग के सचिव ने डीएम को जांच कर कार्रवाई करते हुए उससे अवगत कराने को कहा है. बीते कुछ महीनों से दुकान को लेकर विवाद चल रहा है, इसके विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और डीएम व डीडीसी को ज्ञापन सौंपा था. जिला परिषद दुकानदार संघ के अध्यक्ष मो शाहिद ने कर्मियों पर रुपये मांगने व नहीं देने पर आवंटन रद्द करने का आरोप लगाया था. शिकायत में बताया वह लोग ब्याज सहित किराया भी जमा कर रहे हैं लेकिन तीन-चार माह से किराया ना लेकर अनुबंध के लिए मोटे पैसे की मांग की जा रही है. अनुबंध की शर्तों के अनुसार 15 साल बीतने पर नवीकरण का प्रावधान है लेकिन उनकी मांग पूरा नहीं करने पर आवंटन रद्द करने की धमकी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है