डाकबंगला के दुकानदारों को धमकाने में जांच के निर्देश

डाकबंगला के दुकानदारों को धमकाने में जांच के निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:41 PM

मुजफ्फरपुर.जिला परिषद के कर्मियों द्वारा डाकबंगला अवस्थित दुकानदारों को धमकाने व मोटी रकम मांगने के मामले में पंचायती राज विभाग के सचिव ने डीएम को जांच कर कार्रवाई करते हुए उससे अवगत कराने को कहा है. बीते कुछ महीनों से दुकान को लेकर विवाद चल रहा है, इसके विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और डीएम व डीडीसी को ज्ञापन सौंपा था. जिला परिषद दुकानदार संघ के अध्यक्ष मो शाहिद ने कर्मियों पर रुपये मांगने व नहीं देने पर आवंटन रद्द करने का आरोप लगाया था. शिकायत में बताया वह लोग ब्याज सहित किराया भी जमा कर रहे हैं लेकिन तीन-चार माह से किराया ना लेकर अनुबंध के लिए मोटे पैसे की मांग की जा रही है. अनुबंध की शर्तों के अनुसार 15 साल बीतने पर नवीकरण का प्रावधान है लेकिन उनकी मांग पूरा नहीं करने पर आवंटन रद्द करने की धमकी दी जा रही है.

कई दुकानदारों से कुछ महीनों से जानबूझकर किराया नहीं लिया जा रहा है. ताकि उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर सकें. जबकि ब्याज के साथ सभी दुकानदार किराया देने को तैयार हैं. बावजूद विभिन्न तरीकों से धमकाया जा रहा है. शिकायत में दुकानदारों ने आरोप लगाया गया कि परिषद के कर्मी द्वारा इसके समाधान के लिए एक पूर्व के अभियंता से मिलने को कहा जाता है जो अनाधिकृत रूप से कार्यालय में उपस्थित रहते हैं. जिनसे मिलने पर एक जनप्रतिनिधि व परिषद के अधिकारी के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. शिकायत में दुकानदारों ने जांच कर समाधान कराने की मांग की है, नहीं तो मजबूरन उन्हें न्यायालय की शरण में जाना होगा क्योंकि मामला उनके परिवार के जीवनयापन से जुड़ा है. संघ के इसी ज्ञापन के आलोक में उप सचिव ने डीएम को पत्र लिखकर अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version