चिकन पॉक्स के मरीजों को तलाशेगा विभाग
चिह्नित करने व तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश
वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर.
जिला में जनवरी से लेकर मई तक चिकन पॉक्स के मरीज मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग मरीजों की तलाश करने में जुटा है. इसके लिए विभाग अब डोर टू डोर सर्वे करायेगा. प्रभारी एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों से चिकन पॉक्स के मरीजों की जानकारी मांगी है. चिकन पॉक्स (माता) के मरीज मिलने के बाद जिला में भी ऐसे मरीजों की होने की आशंका है. यही वजह है कि सभी पीएचसी प्रभारी को ऐसे मरीजों को चिह्नित करने व तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. चिकन पॉक्स के मरीजों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में अभी तक नौ मरीज मिले हैं. इधर, चिकनगुनिया के मरीजों का सर्वे किया जा रहा है. फिलहाल यहां भी स्थिति नियंत्रण में होना बताई जा रही है.ये हैं लक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है