इंटीग्रेटेड बीएड : 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल-प्रमोटेड, आक्रोश
इंटीग्रेटेड बीएड : 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल-प्रमोटेड, आक्रोश
:: 327 स्टूडेंट्स हुए थे परीक्षा में शामिल, 193 हुए फेल या प्रमोटेड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें शामिल हुए करीब 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स का परिणाम या तो प्रमोटेड हो गया है या वे फेल हैं. इस परीक्षा में कुल 327 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 193 फेल या प्रमोटेड हैं. साइंस में शामिल 143 में से 100 और आर्ट्स में शामिल 184 में से 93 स्टूडेंट्स फेल या प्रमोटेड हुए हैं. इस परिणाम को लेकर छात्रों में आक्राेश का माहौल है. स्टूडेंट्स ने कॉपी जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मोटी फीस लेकर कॉलेज इस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं. इस कोर्स में ठीक से पठन-पाठन भी नहीं कराया जा रहा. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से ठीक तरीके से कॉपियों की जांच नहीं की जा रही है. इस कारण उनका कॅरियर दावं पर लगा हुआ है. छात्रों ने पूर्व के सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया. छात्र नेता ओम प्रकाश ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों का अभाव है. बिहार छात्र संघ अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस परिणाम पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर से भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे. कहा कि छात्र परिणाम को देखकर तनाव में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है